अपराध अनुसंधान विभाग (सीआईडी) ने आज दुमका जिले के रहने वाले दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पांच मोबाइल फोन, छह सिम कार्ड, तीन पासबुक, एक चेकबुक, एक एटीएम और एक पैन कार्ड बरामद किया गया है। पुलिस उपाधीक्षक डीएसपी नेहा बाला ने बताया कि ये अपराधी विभिन्न कंपनियों के कस्टमर केयर एग्जिक्यूटिव बनकर ग्राहकों से ठगी किया करते थे। इधर, साहेबगंज जिले के मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र स्थित भगिया चेक पोस्ट पर वाहन जांच के दौरान आज दो साइबर अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
Site Admin | अप्रैल 27, 2024 7:41 अपराह्न
सीआईडी ने दुमका जिले के रहने वाले दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया
