सीआईडी झारखंड की टीम ने ऑनलाइन ठगी करने वाले 2 साइबर अपराधियों को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है। उत्तर प्रदेश पुलिस के सहयोग से पकड़े गए इन साइबर अपराधियों के पास से कई बैंक खाता पासबुक, मोबाइल फोन और अन्य दस्तावेज भी मिला है। पुलिस ने बताया कि ये साइबर अपराधी ऑनलाइन जीवी फुटबॉल बेटिंग के नाम पर देशभर के सैकड़ो लोगों से 24 करोड़ और बीमा पॉलिसी के नाम पर 87 लख रुपए से ज्यादा की ठगी कर चुके हैं।
News On AIR | सितम्बर 28, 2023 4:26 अपराह्न | Jharkhand | रांची
सीआईडी झारखंड की टीम ने 2 साइबर अपराधियों को गाजियाबाद से किया गिरफ्तार
