मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 7, 2024 11:35 पूर्वाह्न

printer

सीआईएससीई ने डिजिलॉकर पर उपलब्ध कराए 10वीं और 12वीं के प्रमाणपत्र और मार्कशीट

काउंसिल ऑफ इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्ज़ामिनेशंस (सीआईएससीई) ने डिजीलॉकर के माध्यम से उचित समय में प्रमाणपत्र और मार्कशीट उपलब्ध करा दी है। इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने कहा कि सीआईएससीई ने 2024 के लिए आईसीएसई (कक्षा 10वीं) और आईएससी (कक्षा 12वीं) परीक्षा परिणाम डिजीलॉकर प्लेटफॉर्म के माध्यम से डिजिटल रूप से घोषित किया है। डिजिलॉकर दस्तावेजों और प्रमाण पत्रों के भंडारण, साझाकरण और सत्यापन के लिए एक सुरक्षित क्लाउड आधारित प्लेटफ़ॉर्म है।

इस वर्ष कुल दो लाख 43 हजार से अधिक छात्र आईसीएसई के लिए उपस्थित हुए, जबकि लगभग एक लाख ने आईएससी की परीक्षा दी। मंत्रालय ने कहा, तीन लाख 43 हजार से अधिक छात्र अब डिजिलॉकर पर सीआईएससीई द्वारा जारी मार्कशीट और प्रमाण पत्र आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला