भारतीय स्कूल प्रमाणपत्र परीक्षा परिषद (सीआईएससीई) द्वारा हायर सेकेंडरी सेकंड ईयर (प्लस टू) के लिए आयोजित परीक्षाओं के परिणाम आज सुबह घोषित किए गए। सरकारी और निजी स्कूलों, दोनों के कुल 14 हजार 12 विद्यार्थी पुद्दुचेरी और कराइकल क्षेत्र के लिए परीक्षा में शामिल हुए जिनमें से 12 हजार 948 विद्यार्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए। पांच हजार 867 छात्र और सात हजार 81 छात्राएं पास हुई हैं। पुद्दुचेरी और कराइकल क्षेत्रों के सभी स्कूलों का पास प्रतिशत 92.41 रहा जबकि सभी सरकारी स्कूलों का पास प्रतिशत 85.35 रहा। पुद्दुचेरी क्षेत्र में 51 स्कूलों ने 100 प्रतिशत अंक जबकि कराइकल क्षेत्र के चार स्कूलों ने 100 प्रतिशत अंक अर्जित किए। 526 विद्यार्थियों ने 13 विषयों में शत प्रतिशत अंक प्राप्त किए। कम्प्यूटर विज्ञान में 165 और फ्रांसीसी भाषा में 135 विद्यार्थी सेंटम धारक घोषित किए गए।
पुद्दुचेरी क्षेत्र में सरकारी स्कूलों में कुल मिलाकर पास प्रतिशत में वृद्धि हुई है।
Site Admin | मई 6, 2024 1:31 अपराह्न
सीआईएससीई ने जारी किया परीक्षा परिणाम, पुद्दुचेरी और कराइकल क्षेत्रों के 92.41 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास