सीआईएसएफ कोस्टल साइक्लोथॉन 2025 आज मुंबई पहुंचेगा। यह तटीय क्षेत्र के साथ इसकी 6,553 किलोमीटर की यात्रा का आधा पड़ाव है। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल-सीआईएसएफ द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य तटीय सुरक्षा के बारे में जागरूकता बढ़ाना और समुदाय-कानून प्रवर्तन सहयोग को मजबूत करना है।
साइक्लोथॉन के साइक्लिस्टों के स्वागत के लिए गेटवे ऑफ इंडिया पर एक स्वागत समारोह आयोजित किया गया है। इस समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम और सामुदायिक बातचीत के माध्यम से देश के तटों की सुरक्षा में मछुआरों की महत्वपूर्ण भूमिका को दर्शाया जाएगा।
गुजरात के लखपत और पश्चिम बंगाल के बक्खाली से शुरू हुआ यह साइक्लोथॉन अब तक तीन हजार तीन सौ किलोमीटर से अधिक की दूरी तय कर चुका है। मुंबई से इसकी यात्रा दक्षिण की ओर जारी रहेगी जो एक अप्रैल को कन्याकुमारी में समाप्त होगी।