बिहार में सिपाही भर्ती परीक्षा में प्रश्न पत्र लीक और कदाचार के मामले में पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई ने 21 जिलों में 67 एफआईआर दर्ज किए हैं। इस मामले में अबतक 148 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आर्थिक अपराध इकाई के अपर महानिदेशक नैयर हसनैन खां ने पटना में संवाददाताओं को बताया कि इस मामले में विशेष अनुसंधान दल एस आई टी का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रश्न पत्र लीक करने के मामले में दोषियों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी। अपर महानिदेशक ने बताया कि परीक्षा में अनियमितता से संबंधित कोई भी शिकायत लैंड लाइन नं०- 0612 – 2216236 पर फोन कॉल करके की जा सकती है। इसके अलावा पुलिस के साइबर सेल के ईमेल- cybercell-bih@nic.in के माध्यम से भी सूचना दी जा सकती है।
News On AIR | अक्टूबर 3, 2023 8:29 अपराह्न | Bihar
सिपाही भर्ती परीक्षा गड़बड़ी, आर्थिक अपराध इकाई ने 148 आरोपियों को गिरफ्तार किया
