मौसम विभाग ने कहा है कि सितम्बर माह में राज्य में सामान्य से कम बारिश की संभावना है। इसके साथ ही अधिकतम और न्यूनतम तापमान भी सामान्य से अधिक रहने का पूर्वानुमान है। विभाग के अनुसार मॉनसून चक्र के पहले तीन महीनों के दौरान प्रदेश में सामान्य से 25% कम बारिश दर्ज की गई है। इस अवधि में तैंतीस जिलों में सामान्य से कम बारिश, जबकि अरवल, औरंगाबाद, गया, नवादा और शेखपुरा समेत पांच जिलों में सामान्य से अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई।
इधर, मौसम विभाग ने आज पूर्वी चम्पारण, पश्चिम चम्पारण और सीतामढ़ी जिले में कुछ स्थानों पर भारी बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। मौसम विज्ञान केन्द्र, पटना के अनुसार अगले चौबीस घंटों के दौरान राज्य के पूर्वी और दक्षिणी भागों में कई स्थानों पर गरज के साथ बारिश और बूंदाबांदी होने की संभावना है।