नवम्बर 22, 2024 8:44 पूर्वाह्न

printer

सितम्‍बर महीने में कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन से 18 लाख 81 हजार नए सदस्य जुड़े

इस वर्ष सितम्‍बर महीने में कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन से 18 लाख 81 हजार नए सदस्य जुड़े हैं। इनमें 59 प्रतिशत हिस्सेदारी 18 से 25 वर्ष के आयु समूह के लोगों की है। श्रम और रोजगार मंत्रालय के अनुसार, सदस्‍य संख्‍या में यह वृद्धि रोजगार के अवसर बढ़ने, कर्मचारियों को मिलने वाले लाभों के प्रति जागरूकता और संगठन की प्रभावी पहल के कारण हुई है।

 

अस्‍थायी पे-रोल डेटा के अनुसार वर्तमान वित्तीय वर्ष के सितम्‍बर माह में कुल नौ लाख 47 हजार नए सदस्‍यों का पंजीकरण हुआ है। इनमें 18 से 25 आयु वर्ग के सदस्‍यों की संख्‍या कुल सदस्‍यों के 59 प्रतिशत से भी अधिक है। मंत्रालय ने बताया कि सितम्‍बर महीने में लगभग 2 लाख 47 हजार महिलाएं संगठन से जुड़ी हैं।