कृषि श्रमिकों के लिए अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक वार्षिक आधार पर इस वर्ष सितंबर में शून्य से शून्य दशमलव शून्य-सात प्रतिशत नीचे रहा, जबकि अगस्त में एक दशमलव शून्य-सात प्रतिशत था। श्रम और रोजगार मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार ग्रामीण श्रमिकों की मुद्रास्फीति भी अगस्त में एक दशमलव दो-छह प्रतिशत से घटकर शून्य दशमलव तीन-एक प्रतिशत रह गई।
आंकड़ों के अनुसार खाद्य मुद्रास्फीति सितंबर महीने में नकारात्मक रही। पिछले महीने वार्षिक आधार पर खाद्य सूचकांक में कृषि श्रमिकों के लिए दो दशमलव तीन-पांच प्रतिशत और ग्रामीण श्रमिकों के लिए एक दशमलव आठ-एक प्रतिशत की गिरावट देखी गई।