सितम्बर 9, 2024 11:02 पूर्वाह्न

printer

सितंबर माह की 15 तारीख तक किए जा सकेंगे प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2025 के लिए नामांकन

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2025 के लिए नामांकन इस महीने की 15 तारीख तक किए जा सकेंगे। महिला और बाल विकास मंत्रालय प्रत्येक वर्ष जनवरी में इस पुरस्कार का आयोजन करता है। विजेताओं की घोषणा इस वर्ष 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस पर की जाएगी।

 

इस पुरस्कार का उद्देश्य बच्चों की ऊर्जा, संकल्प, क्षमता और उत्साह को सम्मानित करना है। पुरस्कार के लिए 5 वर्ष से 18 वर्ष तक की आयु के बच्चे पात्र हैं। नामांकन राष्ट्रीय पुरस्कार की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से किया जा सकता है।