विनिर्माण गतिविधियों में बढ़ोत्तरी के कारण इस वर्ष सितंबर महीने में भारत का औद्योगिक उत्पादन बढ़कर तीन दशमलव एक प्रतिशत हो गया है। वहीं, औद्योगिक उत्पादन सूचकांक-आईआईपी में अगस्त में दशमलव एक प्रतिशत की गिरावट आई।
सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार आईआईपी के तीन प्रमुख घटकों में से विनिर्माण उत्पादन सितंबर में तीन दशमलव नौ, बिजली उत्पादन आधा प्रतिशत और खनन गतिविधि दशमलव दो प्रतिशत बढ़ी है।
पिछले वर्ष सितंबर की तुलना में इस वर्ष सितंबर में उपयोग-आधारित वर्गीकरण के अनुसार आईआईपी की वृद्धि दर प्राथमिक वस्तुओं में एक दशमलव आठ प्रतिशत, पूंजीगत वस्तुओं में दो दशमलव आठ प्रतिशत, मध्यवर्ती वस्तुओं में चार दशमलव दो प्रतिशत, बुनियादी ढांचे या निर्माण वस्तुओं में तीन दशमलव तीन प्रतिशत, उपभोक्ता में साढे छह तथा टिकाऊ और उपभोक्ता गैर-टिकाऊ में दो प्रतिशत रहीं।