सितम्बर 9, 2024 8:04 पूर्वाह्न

printer

सितंबर के पहले सप्‍ताह में विदेशी निवेशकों ने भारतीय पूंजी बाजारों में लगभग 11 हजार करोड़ रुपये का किया निवेश

इस वर्ष सितंबर के पहले सप्‍ताह में विदेशी निवेशकों ने भारतीय पूंजी बाजारों में लगभग 11 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया है। आंकड़ों के अनुसार 10 हजार 978 करोड़ रुपये शेयर बाजारों में और 367 करोड़ रुपये ऋण बाजारों में लगाए गये हैं और इस प्रकार विदेशी निवेशकों ने इस महीने भारतीय पूंजी बाजारों में 11 हजार 345 करोड़ रुपये का कुल निवेश किया है।

 

विदेशी निवेशकों ने इस वर्ष अब तक भारतीय पूंजी बाजारों में 1 लाख 60 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया है। इसमें 53 हजार 859 करोड़ रुपये शेयरों में और 1 लाख 9 हजार 274 करोड़ रुपये ऋण के रूप में लगाए गये हैं।