सिडनी में आयोजित ऑस्ट्रेलियन ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट में, भारतीय शटलर लक्ष्य सेन और एचएस प्रणय ने कल पुरुष सिंगल्स के दूसरे दौर में प्रवेश किया। पेरिस ओलंपिक 2024 के सेमीफाइनलिस्ट लक्ष्य ने चीनी ताइपे के सु ली-यांग को 21-17, 21-13 से हराया। प्रणय ने इंडोनेशिया के योहानेस सौत मार्सेलिनो को 6-21, 21-12, 21-17 से हराया। वहीं, पूर्व विश्व नंबर एक श्रीकांत ने चीनी ताइपे के ली चिया-हाओ को 21-19, 19-21, 21-15 से हराकर अंतिम 16 में जगह बनाई। थारुण ने डेनमार्क के मैग्नस जोहानसन को एक करीबी मुकाबले में 21-13, 17-21, 21-19 से हराया।
दूसरी ओर, आयुष ने कनाडा के सैम युआन को 21-11, 21-15 से हराया। यह मैच सिर्फ़ 33 मिनट तक चला। मंगलवार को पुरुष डब्ल्स का पहला मैच जीतने वाले साची का प्री-क्वार्टर फ़ाइनल में चीनी ताइपे के सु चिंग हेंग और वू गुआन-ज़ुन से मुकाबला होगा।