सीमा सड़क संगठन (बी.आर.ओ) का 65वां स्थापना दिवस मनाने के लिए ‘प्रोजेक्ट स्वास्तिक’ ने उत्कृष्टता और समुदाय से संपर्क के प्रति संगठन की प्रतिबद्धता का प्रदर्शन करने के लिए कई शानदार कार्यक्रमों का आयोजन किया। उत्तरी सिक्किम के मनमोहक भू-दृश्यों के बीच प्रोजेक्ट स्वास्तिक ने दुर्गम तराईयों से होकर गुजरने वाली नौ कुशल बाइकरों की एक शानदार बाइक रैली का आयोजन किया।
यह रैली सुप्रसिद्ध रंगमा पर्वत श्रेणी से शुरू होकर लाचेन, जीमा, दोंख्याला पास और लाचुंग सहित कई सुंदर स्थानों से होकर गुजरी। इस कार्यक्रम ने न सिर्फ बी.आर.ओ. के संपर्क की विरासत को सम्मानित किया बल्कि अपने कर्मियों के असाधारण कौशल का भी प्रदर्शन किया।
लाचेन, थंगू, शिव मंदिर और लाचुंग सहित मुख्य पड़ाव पर बाइक सवारों का लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। इन स्थानों पर क्षेत्र में कनेक्टिविटी बहाल करने के प्रति बी.आर.ओ. की पहल को लेकर जागरूकता का प्रसार किया गया। इन कार्यक्रमों में कनेक्टिविटी बढ़ाने, एडवेंचर को बढ़ावा देने और समुदाय के संपर्क को मजबूत करने के प्रति बी.आर.ओ. के अटल समर्पण की झलक देखने को मिली।