मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 18, 2025 9:08 पूर्वाह्न

printer

सिक्किम सरकार ने एमआई-172 हेलीकॉप्टर को किसी अन्य विमानन एजेंसी के 10 सीटों वाले छोटे विमान से बदलने का फैसला किया

सिक्किम सरकार ने स्काई वन एयरवेज प्राइवेट लिमिटेड के 23 सीटों वाले एमआई-172 हेलीकॉप्टर को किसी अन्य विमानन एजेंसी के 10 सीटों वाले छोटे विमान से बदलने का फैसला किया है। यात्रियों की उदासीनता, उच्च परिचालन लागत और सीमित लैंडिंग पहुंच को इस बदलाव का मुख्य कारण बताया गया है।

 

 

सिक्किम सरकार के पर्यटन और नागरिक उड्डयन विभाग के अपर मुख्य सचिव सी.एस. राव ने बताया कि 23 सीटों वाले बडे हेलीकॉप्‍टर के साथ यह सेवा 6 मार्च, 2024 को इस उम्मीद के साथ शुरू की गई थी कि यह सभी मौसम में काम करने वाला विमान होगा, लेकिन परिचालन अनुभव इसके विपरीत रहा।

   

 

श्री राव ने यह भी कहा कि सरकार को ऐसा भरोसा था कि यह सेवा पर्याप्त संख्या में उन पर्यटकों/यात्रियों को आकर्षित करेगी, जिन्हें सिलीगुड़ी से बागडोगरा और आसपास के इलाकों में आना-जाना होता है। लेकिन असल में ऐसा नहीं हुआ। ज्‍यादा किराये की वजह से प्रति शिफ्ट छह से सात यात्री ही होते हैं।

   

 

सिक्किम सरकार 10-सीटों वाले छोटे हेलीकॉप्टर का चयन करने की प्रक्रिया में है, जिनके राज्य के इलाके और मौसम के लिए अधिक किफायती और व्यावहारिक होने की उम्मीद है।