सिक्किम सरकार ने घोषणा की है कि अगले महीने की पहली तारीख से युद्धक्षेत्र पर्यटन के अंतर्गत डोक-ला और चो-ला को घरेलू पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा। राज्य सरकार ने इस संबंध में सुरक्षा और पर्यावरण संरक्षण के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं। आदेश में कहा गया है कि प्रतिदिन 25 पर्यटक वाहनों और 25 बाइक सवारों को दोनों स्थानों पर जाने की अनुमति होगी। सेना, पुलिस और राज्य पर्यटन विभाग चौकियों की देखभाल करेंगे और पर्यटकों के लिए अनुरक्षक अनिवार्य कर दिए गए हैं। सभी वाहनों को निर्देश दिया गया है कि वे कचरे के थैले अवश्य रखें जिन्हें त्सोंगो और कुपुप स्थलों पर फेंका जा सके।
सिक्किम में युद्धक्षेत्र पर्यटन के अंतर्गत केंद्र द्वारा तीन स्थलों – नाथुला, डोक-ला और चो-ला – की पहचान की गई है। नाथुला पहले से ही एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है, जबकि शेष दो स्थलों को हाल ही में संबंधित विभागों द्वारा विकसित किया गया है।।