सिक्किम में 32 सदस्यीय विधानसभा के लिए हुए चुनाव की मतगणना कल सुबह छह बजे शुरू होगी। सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। छह जिला मुख्यालयों- गंगतोक, ग्यालसिंग, मंगन, नामची, सोरेन और पैक्योंग के छह मतगणना केन्द्रों पर वोटों की गिनती होगी।
सिक्किम की अपर मुख्य चुनाव अधिकारी पेमा ल्हाडेन ने आकाशवाणी समाचार को बताया कि राज्य के बाहर से आ रहे 19 मतगणना पर्यवेक्षक पूरी प्रक्रिया पर नजर रखेंगे।
विधानसभा चुनाव के प्रमुख उम्मीदवारों में मुख्यमंत्री प्रेमसिंह तमांग और विधानसभा अध्यक्ष अरूण कुमार उप्रेती, पूर्व मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग और फुटबॉल खिलाडी बाइचुंग भूटिया शामिल हैं।