अक्टूबर 8, 2023 8:03 पूर्वाह्न | सिक्किम-बैठक

printer

सिक्किम में बाढ़ से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए अंतर-मंत्रालयी समिति आज से राज्‍य का दौरा करेगी

केन्‍द्रीय गृह राज्‍य मंत्री अजय कुमार मिश्रा ने गंगटोक में ताशीलिंग सचिवालय में सिक्किम के मुख्‍य सचिव, विभाग, सेना, भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस, सीमा सडक संगठन, राष्‍ट्रीय राजमार्ग और अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड और एनएचपीसी लिमिटेड के साथ एक बैठक की अध्‍यक्षता की।

श्री मिश्रा ने कहा कि केन्‍द्र सरकार  सिक्किम में स्थिति पर बारीकी से नजर रख रही है और राज्‍य को सभी आवश्‍यक सहायता उपलब्‍ध कराई जा रही है। उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री और केन्‍द्रीय गृह मंत्री लगातार सिक्किम के मुख्‍यमंत्री के संपर्क में है।

उन्‍होंने बताया कि केन्‍द्र सरकार ने एक अंतर मंत्रालय समिति का गठन किया है। इसमें पांच कृषि, सडक, परिवहन और राजमार्ग, जलशक्ति, ऊर्जा और वित्त मंत्रालय के अधिकारी शामिल हैं। यह समिति सिक्किम की स्थिति और क्षति का आकलन करने और सहायता देने के लिए आज राज्‍य का दौरा करेगी। मृतकों की संख्या 30 हुई, 81 लापता हैं।

श्री मिश्रा ने बताया केन्‍द्र सरकार ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ का अग्रि‍म बजट आवंटित करने की मंजूरी दे दी है। इससे राज्‍य को बचाव, राहत और पुनर्वास का कार्य तत्‍काल शुरू करने में मदद मिलेगी।

उन्‍होंने कहा कि केन्‍द्र सरकार सिक्किम में सामान्‍य हालात बहाल करने में भी कोई कसर नही छोडेगी। उन्‍होंने राज्‍य के अधिकारियों से प्रभावी बुनियादी ढांचा फिर से बनाने के लिए लघुकालिक और दीर्घकालिक योजना बनाने का अनुरोध किया।

इससे पहले सिक्किम के मुख्‍य सचिव वी बी पाठक ने श्री मिश्रा को आपदा, क्षति और राहत कार्यों का ब्‍यौरा दिया।

श्री मिश्रा ने बैठक से पहले सिक्किम के राज्‍यपाल लक्ष्‍मण प्रसाद आचार्य से राजभवन में मुलाकात की और संकट से उबरने में राज्‍य को केन्‍द्र सरकार की हर संभव सहायता का आश्‍वासन दिया।