मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 19, 2025 1:48 अपराह्न

printer

सिक्किम में नाथूला मार्ग से सुचारू रूप से चल रही है कैलाश मानसरोवर यात्रा

सिक्किम में नाथूला मार्ग से कैलाश मानसरोवर यात्रा सुचारू रूप से चल रही है। आज नाथूला से तिब्‍बत स्‍वायत्तशासी क्षेत्र के लिए छठे जत्‍थे की यात्रा शुरू हुई। वरिष्‍ठ अधिकारियों ने यात्रा को रवाना किया। अभी तक चार जत्‍थों की यात्रा सफलता पूर्वक पूरी हो गई है।

 

 

जबकि पांचवां जत्‍था यात्रा पूरी करने के बाद गंगतोक के लिए रवाना हो गया है। नाथूला मार्ग से चार और जत्‍थे मानसरोवर यात्रा के लिए जाएंगे। सभी जत्‍थों के साथ डॉक्‍टर, रसोइए और संपर्क अधिकारी भी जा रहे हैं।

 

 

यात्रा शुरू होने से पहले श्रद्धालुओं को सिक्किम के विभिन्‍न स्‍थानों के लिए जलवायु अनुकूल बनाने की चार-पांच दिनों की अनिवार्य प्रक्रिया में शामिल होना पड़ता है। देश के विभिन्‍न भागों से आ रहे यात्रियों को सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्‍ध कराने के लिए सेना, आईटीबीपी, सीमा सड़क संगठन, बीएसएनएल, सिक्किम सरकार और अन्‍य एजेंसिया लगातार काम कर रही है।