मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 8, 2025 6:52 पूर्वाह्न

printer

सिक्किम में कैलाश मानसरोवर यात्रा का आखिरी जत्‍था गंगतोक पहुंचा

सिक्किम में कैलाश मानसरोवर यात्रा का आखिरी जत्‍था कल रात गंगतोक पहुंचा। नाथुला दर्रे से होकर यात्रा करने वाले इस आखिरी और दसवें जत्‍थे में अधिकारियों समेत कुल 50 श्रद्धालु शामिल हैं। आज भारत-तिब्‍बत सीमा पुलिस दल के अधिकरी जत्‍थे को यात्रा संबं‍धी आवश्‍यक सूचनाएं देंगे। यात्रा शुरू करने से पहले यह जत्‍था सेराथांग और 17वें माइल में चार दिन रुकेगा। इस यात्रा के 11 से 12 दिन में पूरी होने की उम्‍मीद है। पाँच साल के अंतराल के बाद इस वर्ष यह यात्रा सिक्किम में नाथूला के रास्ते दोबारा शुरू हुई है। 

 

 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला