सिक्किम में 32 सदस्यीय विधानसभा चुनाव 2024 की मतगणना आज दोपहर बाद पूरी कर ली गई है। प्रेम सिंह तमांग के नेतृत्व वाला सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा-एसकेएम ने 32 में से 31 सीटे जीतकर दूसरे कार्यकाल के लिए सत्ता बरकरार रखी है।
सिक्किम में इस बार डाक मतदान को छोडकर 79 दशमलव 90 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। डाक मतदान लोकसभा चुनावों के साथ-साथ विधानसभा चुनावों के पहले चरण में 19 अप्रैल को हुआ था। कुल पंजीकृत चार लाख 66 हजार 643 मतदाताओं में से तीन लाख 70 हजार 857 मतदाताओं ने राज्य विधानसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इनमें एक लाख 85 हजार 813 पुरुष मतदाता और एक लाख 85 हजार 42 महिला मतदाता तथा 2 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं।
वर्तमान मुख्यमंत्री और एसकेएम के अध्यक्ष प्रेम सिंह तमांग ने सोरेंग चाकूंग और रेनॉक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में जीत दर्ज की है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वन्द्धी एसडीएफ के डॉ. ए डी सुब्बा को सोरेंग चाकूंग विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में सात हजार 396 मतों से पराजित किया।