मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 10, 2025 1:25 अपराह्न

printer

सिक्किम: मुख्‍यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने प्रथम अम्‍मा सम्‍मान दिवस के पर की नारी अदालत की शुरूआत

सिक्किम के मुख्‍यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने आज रोंगपो में प्रथम अम्‍मा सम्‍मान दिवस के अवसर पर नारी अदालत की शुरूआत की। नारी अदालत एक सामाजिक मंच है जिसे महिलाएं संचालित करती हैं। यह ग्रामीण और अर्द्ध शहरी क्षेत्रों में महिलाओं को पहुंच और अनौपचारिक न्‍याय उपलब्‍ध कराता है। इसका उद्देश्‍य महिलाओं को सशक्‍त करना है जिससे वे उन मुद्दों और विवादों से निपट सकें जो उन्‍हें प्रत्‍यक्षरूप से प्रभावित करते हैं और उन्‍हें औपचारिक न्‍याय प्रणाली की ओर न जाना पड़े।

   

हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि नारी अदालत का प्राथमिक उद्देश्‍य विवादों का स्‍थानीय स्‍तर पर समाधान करना है। यह पारिवारिक असहमति, मामूली घरेलू हिंसा के मामले और वैवाहिक विवाद जैसे मामलों का निपटारा करता है।