मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 3, 2024 4:46 अपराह्न

printer

सिक्किम: बीआरओ के महानिदेशक लेंफ्टिनेंट जनरल रघु श्रीनिवासन ने लिया उत्तर और पूर्वी हिस्‍सों में चल रहे मरम्‍मत और निर्माण कार्यों का जायजा

सीमा सड़क संगठन के महानिदेशक लेंफ्टिनेंट जनरल रघु श्रीनिवासन ने आज सिक्किम के उत्तर और पूर्वी हिस्‍सों में चल रहे सड़क मरम्‍मत और निर्माण कार्यों का जायजा लिया। लेंफ्टिनेंट जनरल श्रीनिवासन की तीन दिन की यात्रा के पहले दिन प्रोजेक्‍ट स्‍वास्तिक के मुख्‍य अभियंता ब्रिगेडियर मनोज गुप्‍ता ने उन्‍हें राष्‍ट्रीय राजमार्ग पर चल रही विभिन्‍न परियोजनाओं तथा सिक्किम में भारतमाला परियोजना की प्रगति की जानकारी दी।

 

मरम्‍मत कार्यों की समीक्षा के बाद उन्‍होंने गंगटोक में राज्‍यपाल ओम प्रकाश माथुर और मुख्‍यमंत्री प्रेम सिंह तमांग को निर्माण कार्यों की जानकारी दी। उन्‍होंने कहा कि राज्‍य में मानसून का मौसम समाप्‍त होने वाला है और अब निर्माण कार्य तेजी से किए जाएंगे। उन्‍होंने राज्‍य के मुख्‍य सचिव से भी मुलाकात की।