सिक्किम में पाकयोंग जिले के याकटेन में कल एक ऐसे गांव का उद्घाटन किया गया जहां कामकाज के सिलसिले में आए लोगों को डिजिटल सुविधाएं मिल सकेंगी। यह देश में अपनी तरह का पहला डिजिटल गांव है। विधायक तथा महिला, बाल, वरिष्ठ नागरिक तथा दिव्यांगजन कल्याण विभाग के सलाहकार पामिन लेप्चा ने इसका उद्धाटन किया। इस सामुदायिक पहल का उद्देश्य दूरदराज के इलाक़े में भी इंटरनेट आदि की सुविधा उपलब्ध कराकर लोगों को अपना पेशेवर कामकाज सहज रूप से जारी रखने के अवसर उपलब्ध कराना है। इसका उपयोग अस्थायी तौर पर आया कोई भी व्यक्ति कर सकेगा।
Site Admin | जुलाई 15, 2025 6:43 पूर्वाह्न
सिक्किम: पाकयोंग जिले के याकटेन में अपनी तरह के पहले डिजिटल गांव का उद्घाटन किया गया