राज्य में एकमात्र लोकसभा सीट के लिए सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा-एसकेएम, सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट- एसडीएफ, नव-गठित सिटीजन एक्शन पार्टी- सीएपी, भाजपा, कांग्रेस और एक निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।
सिक्किम में एकमात्र लोकसभा सीट और राज्य विधानसभा की 32 सीटों के चुनाव के लिए नामांकन भरने का आज अंतिम दिन है।
राज्य के मुख्यमंत्री तथा सत्तारूढ़ सिक्किम क्रांतिकारी मेार्चा के नेता प्रेम सिंह तमांग और पूर्व मुख्यमंत्री तथा सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट के नेता पवन कुमार चामलिंग भी आज पर्चे भर रहे हैं। राज्य में एकमात्र लोकसभा सीट के लिए सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा-एसकेएम, सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट- एसडीएफ, नव-गठित सिटीजन एक्शन पार्टी- सीएपी, भाजपा, कांग्रेस और एक निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।
नामांकन पत्रों की जांच कल की जाएगी। नाम वापस लेने की अंतिम तिथि तीस मार्च है। राज्य विधानसभा चुनाव के लिए सत्तारूढ एसकेएम और विपक्षी एसडीएफ तथा सीएपी सभी 32 सीटों पर उम्मीदवार खड़े कर रहे हैं। भाजपा 31 और कांग्रेस 18 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। राज्य में लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा।