सिक्किम में कल शाम चट्टन इलाके में भूस्खलन के कारण 3 लोगों की मृत्यु हो गई। भूस्खलन की वजह से आस-पास के मकानों को नुकसान पहुंचा है। माना जा रहा है कि कुछ अन्य लोग अभी भी लापता हैं और बचाव अभियान जारी है। अब तक 3 शव बरामद किए जा चुके हैं।
इस बीच, लाचुंग से एक हजार 678 पर्यटकों को सुरक्षित निकाला गया है। 18 पर्यटक वाहनों के साथ पहला जत्था आज लोअर द्ज़ोंगू के फिदांग पहुंचा। 29 मई को बादल फटने और लगातार मूसलाधार बारिश के कारण उत्तरी सिक्किम में स्थिति विकराल हो गई थी और बहुत से पर्यटक फंस गए थे। राज्य में 130 मिलीमीटर से अधिक बारिश के होने से लाचेन, लाचुंग, गुरुडोंगमार, फूलों की घाटी और जीरो पॉइंट सहित प्रमुख पर्यटक स्थलों को काफी नुकसान पहुंचा है।
मूसलाधार वर्षा होने की वजह से बड़े पैमाने पर भूस्खलन हुआ है और कई पुल ढहने से डिकचू-संकलंग-शिपगियर, चुंगथांग-लाचेन-ज़ीमा तथा चुंगथांग-लाचुंग जैसे महत्वपूर्ण सड़क मार्ग क्षतिग्रस्त हुए हैं। उधर, मिनसिथांग और जीमा में दो महत्वपूर्ण बेली पुल भी बह गए, जिससे लाचेन उत्तर और दक्षिण से कट गया है। फिलहाल लाचेन तक सड़क संपर्क बहाल करने के प्रयास जारी हैं।