जून 5, 2025 2:01 अपराह्न

printer

सिक्किम: खराब मौसम के कारण रोका गया फंसे हुए पर्यटकों को निकालने का काम

सिक्किम में चटेन से फंसे हुए पर्यटकों को निकालने का काम खराब मौसम के कारण रोक दिया गया है। सुबह दो एमआई-17 हेलीकॉप्टरों ने फंसे हुए 109 पर्यटकों में से 63 को चटेन से पाकयोंग हवाई अड्डे तक पहुंचाया। पर्यटकों को सिलीगुड़ी तक पहुंचाने के लिए सिक्किम सरकार ने बसों की व्यवस्था की है। इसके अतिरिक्त, फंसे हुए पर्यटकों को सुरक्षित रूप से बागडोगरा तक पहुंचाने में सहायता के लिए एमआई-17 हेलीकॉप्टर तैयार रखे गए हैं।