मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 24, 2024 1:35 अपराह्न

printer

सिक्किम के राज्‍यपाल ओमप्रकाश माथुर ने डोक्याला दर्रा का दौरा किया

सिक्किम के राज्‍यपाल ओमप्रकाश माथुर ने सोमवार को 18 हजार 200 फीट की ऊंचाई पर स्थित डोक्याला दर्रा का दौरा किया। यह देश का दूसरा सबसे उच्चतम दर्रा है। वहां उन्‍होंने भारत-चीन सीमा और केरांग भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस के आधार शि‍विर का दौरा किया। उनके साथ मंगन जिले के डिप्टी कलेक्टर अनंत जैन और बॉर्डर रोड्स टास्क फोर्स तथा भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस के वरिष्‍ठ अधिकारी भी थे।

 

अपनी यात्रा के दौरान राज्‍यपाल ने इस संवेदनशील क्षेत्र में तैनात सैन्‍य कर्मियों के कल्‍याण और परिचालनगत तैयारी से संबंधित मुद्दों पर सुरक्षा बलों के वरिष्‍ठ अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया।