सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने राज्य में आई आपदा को देखते हुए एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई

सिक्किम के मुख्‍यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने आज सुबह मुख्‍य सचिव वी.बी. पाठक, सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे, जीओसी पूर्वी कमान लेफ्टिनेंट जनरल आरपी कलीता, जीओसी-33 कॉर्प्स लेफ्टिनेंट जनरल वीपीएस कौशिक और जीओसी 17वीं माउंनटेन डिवीजन मेजर जनरल अमित कबथियाल के साथ उच्‍च स्‍तरीय बैठक आयोजित की। इस बैठक में पिछले सप्‍ताह सिक्किम में हुई आपदा के कारण हुए नुकसान के उपाय करने और मरम्‍मत कार्य पर चर्चा की गई। यह बैठक सरकार के संकट से निपटने की प्राथमिकता को ध्‍यान में रखते हुए प्रभावित समुदायों की देखभाल और उनके स्‍वास्‍थ्‍य लाभ को सुनिश्चित करने के लिए सैन्‍य कर्मियों के साथ मिलकर काम करने के लिए आयोजित की गई।

इससे पहले राष्‍ट्रीय आपदा मोचन बल का तीसरा दल झांगू के रास्‍ते चुंगथांग पहुंचा। चुंगथांग में दो दल पहले ही तैनात किये जा चुके हैं, जो राहत और बचाव कार्य में लगे हैं। पर्यटकों के पहले जत्‍थे को सेना के हेलीकॉप्टर द्वारा लाचेन से निकाल कर आज सुबह मंगन के रिंगहिम हेलीपैड पर पहुंचाया गया। 

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला