मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

मार्च 26, 2024 1:51 अपराह्न

printer

सिक्किमः भाजपा ने विधानसभा चुनावों के लिए 9 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की

भारतीय जनता पार्टी ने आज सिक्किम में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए नौ उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी की। पेमा वांगज़ल रिनिज़िंग गंगटोक से पार्टी की उम्मीदवार होंगे और अरुणा मुंगेर नामची-सिंघीथांग सीट से चुनाव लड़ेंगी।

भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल में विधानसभा उपचुनावों के लिए 14 उम्मीदवारों की भी घोषणा की।

गुजरात में विजापुर से चतुरसिंह चावड़ा और पोरबंदर से अर्जुन मोडवाडिया को मैदान में उतारा है।

हिमाचल प्रदेश के लाहौल और स्पीति से रवि ठाकुर को मैदान में उतारा गया है, जबकि राजिंदर राणा सुजानपुर से चुनाव लड़ेंगे।

कर्नाटक के शोरपुर से नरसिम्हा नायक (राजुगौड़ा) पार्टी के उम्मीदवार होंगे।

पश्चिम बंगाल के भागवानगोला से भास्कर सरकार और सजल घोष बारानगर से उम्मीदवार होंगे।