मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 4, 2025 2:18 अपराह्न

printer

सिक्किम में एयर बचाव अभियान खराब मौसम के कारण स्थगित

सिक्किम में, पैक्योंग हवाई अड्डे से एयर बचाव अभियान आज खराब मौसम के कारण स्थगित कर दिए गए हैं। भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टरों ने मौसम की स्थिति के कारण इस सुबह संचालन नहीं किया।

 

सिक्किम में सबसे अधिक प्रभावित मंगन जिले में बचााव का कार्य खराब मौसम के कारण बाधित हो गया है।

 

जिला कलेक्टर ने बताया कि दो हेलीकॉप्टरों को स्टैंडबाय मोड में रखा गया है ताकि लाचेन में फंसे एक सौ दस से अधिक पर्यटकों को हवाई मार्ग से निकाला जा सके। हालांकि, विभिन्न एजेंसियां भी ज़ेमा और छटेंग सड़कों के माध्यम से उन्हें बचाने के विकल्प तलाश रही हैं।

 

जिला कलेक्टर ने उम्मीद जताई कि मौसम अनुकूल होने पर सभी पर्यटकों को 5 से 6 उड़ानों में हवाई मार्ग से निकाला जा सकेगा। कल, भारतीय वायु सेना, सेना और एनडीआरएफ की टीमों ने 34 व्यक्तियों को सुरक्षित बचाया।

 

इस बीच, भूस्खलन के कारण छटेंग में 6 लापता सेना कर्मियों की खोज जारी है। तीन सेना के जवान छटेंग में भूस्खलन की घटना में मृत पाए गए हैं। खराब मौसम के कारण बचाव अभियान भी प्रभावित हुआ है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला