मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 20, 2024 8:57 पूर्वाह्न

printer

सिकन्‍दराबाद के प्रतिष्ठित रक्षा प्रबंधन महाविद्यालय को आज प्रदान किया जाएगा राष्‍ट्रपति ध्‍वज

सिकन्‍दराबाद के प्रतिष्ठित रक्षा प्रबंधन महाविद्यालय (सीडीएम) को आज राष्‍ट्रपति ध्‍वज प्रदान किया जाएगा। राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आज सुबह इस महाविद्यालय में आयोजित समारोह में यह सम्‍मान प्रदान करेंगी। 1970 में स्‍थापित सीडीएम अब उच्चतम स्तर का संस्थान हो गया है, जो रणनीतिक योजना, संसाधन प्रबंधन और नेतृत्व में तीनों सेनाओं के अधिकारियों को प्रशिक्षण देता है।

 

सीडीएम के कमांडेंट मेजर जनरल हर्ष छिब्बर ने बताया कि उच्च और वरिष्ठ रक्षा प्रबंधन पाठ्यक्रमों सहित सीडीएम के कार्यक्रम देश -विदेश के सैन्य कर्मियों को प्रशिक्षण प्रदान करते हैं। बहुआयामी युद्धकला के बढ़ते महत्‍व के साथ अब रक्षा प्रबंधन महाविद्यालय भारत और पूरे विश्व में पेशेवर सैन्य शिक्षा में अग्रणी है।