सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र के सारंडा में शांतिपूर्ण लोकसभा चुनाव कार्य सम्पन्न कराने के लिए चाईबासा से मतदान-कर्मियों को हेलिकौप्टर से किरीबुरु, मेघाहातुबुरु, करमपदा और थोलकोबाद सहित अन्य बूथों पर भेजने का सिलसिला आज जारी रहा। भारतीय वायु सेना का हेलिकॉप्टर मतदानकर्मियों को ईवीएम व वीवीपैट आदि सामानों के साथ लेकर सीधे नक्सल प्रभावित मेघाहातुबुरु, करमपदा एवं थोलकोबाद स्थित हेलिपैड पर अलग-अलग समय में उतरा। यहां से मतदानकर्मियों को विभिन्न वाहनों से संबंधित बूथों पर भेजा गया। इस दौरान सीआरपीएफ व पुलिस की अभेद सुरक्षा व्यवस्था मौजूद थी।
Site Admin | मई 12, 2024 9:03 अपराह्न
सिंहभूमः मतदान-कर्मियों को हेलिकौप्टर से बूथों पर भेजने का सिलसिला जारी
