मई 8, 2025 7:32 पूर्वाह्न

printer

सिंदूर ऑपरेशन के बाद लद्दाख में लेह हवाई अड्डा बंद होने के कारण वहां फंसे पर्यटकों को निःशुल्क आवास का प्रस्ताव

सिंदूर ऑपरेशन के बाद लद्दाख में, लेह हवाई अड्डा बंद होने के कारण वहां फंसे पर्यटकों को निःशुल्क आवास का प्रस्ताव दिया जा रहा है। होटल या गेस्ट हाउस से चेकआउट करने वाले पर्यटक जो अभी लेह में फंसे हुए हैं, वे आतिथ्य उद्योग की इस राहत का लाभ उठा सकते हैं।

   

 

ऑल लद्दाख होटल एंड गेस्ट हाउस एसोसिएशन के सभी हितधारकों ने विशेष परिस्थितियों के दौरान पर्यटकों की देखभाल की जिम्मेदारी लेने और उनके प्रति अपना समर्थन व्यक्त करने के लिए कल अपने इस सामूहिक निर्णय की जानकारी दी।