अप्रैल 10, 2025 6:45 अपराह्न

printer

सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने कहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जल संरक्षण अभियान को प्रदेश में सफल बनाने में सिंचाई विभाग ने अहम भूमिका निभाई

सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जल संरक्षण अभियान को प्रदेश में सफल बनाने में सिंचाई विभाग ने अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में सिंचाई विभाग अतिरिक्त जल को सिंचाई के लिए उपलब्ध कराने की दिशा में प्रभावी काम कर रहा है।

 

वे देहरादून में आयोजित उत्तराखण्ड डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ, सिंचाई विभाग, के महाधिवेशन के समापन समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने विभाग के इंजीनियरों के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि वर्तमान में सौंग बांध और जमरानी बांध जैसी दो बड़ी परियोजनाओं का निर्माण सुचारु रूप से जारी है।

 

श्री महाराज ने कहा कि विभाग द्वारा बनाए गए बड़े बांध, बैराज और जलाशयों से राज्य में बाढ़ की स्थिति को नियंत्रित करने में मदद मिली है। समारोह में सिंचाई मंत्री ने आश्वासन दिया कि विभाग में रिक्त कनिष्ठ अभियंताओं के पद जल्द भरे जाएंगे और भविष्य में विभागीय पुनर्गठन की स्थिति में पदों की कटौती नहीं की जाएगी।