केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे हो गए हैं। इन 100 दिनों में देश के बुनियादी ढांचे में तेजी से परिवर्तन आ रहा है। डिंडौरी जिले के रायपुरा गांव की महिला समूह की सचिव सुमन धूमकेती ने बताया है कि उन्होंने सिंचाई के लिए बने तालाब पर मछली पालन का काम शुरू किया। जिससे उनकी अजीविका में सुधार हुआ है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात के 114 वें संस्करण में डिंडौरी जिले के रायपुरा गांव की महिला समूह सचिव सुमन धूमकेती की बात कि जिन्होंने सिंचाई के लिए बने इस तालाब पर उन्होंने मछली पालन का काम शुरू किया। #PMonAIR #MannKiBaat #MKBonAKASHVANI pic.twitter.com/FuguvItkjq
— AIR News MP आकाशवाणी समाचार मप्र (@airnews_bhopal) September 29, 2024