मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 5, 2025 7:39 अपराह्न

printer

सिंगापुर स्‍मैश विश्‍व कप टेबल टेनिस टूर्नामेंट में भारत के मानुष शाह और मानव ठक्‍कर पुरूष डबल्‍स के क्‍वार्टर फाइनल में पहुंचे

सिंगापुर स्‍मैश विश्‍व कप टेबल टेनिस टूर्नामेंट में भारत के मानुष शाह और मानव ठक्‍कर पुरूष डबल्‍स के क्‍वार्टर फाइनल में पहुंच गये हैं। आज प्री क्‍वार्टर फाइनल में मानुष और मानव ने हांगकांग के वान-चुंग-तिंग और यी-क्‍वान-तो को 3-0 से हराया। भारतीय जोडी ने 11-5, 11-8, 11-6 से जीत दर्ज की।

महिला डबल्‍स में भारत की यशस्‍विनी घोरपडे और ऑस्‍ट्रेलिया की जी-मिन- ह्यूंग प्री क्‍वार्टर फाइनल में पराजित होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई। यशस्विनी और ह्यूंग की जोडी को चीनी ताइपे की ली यू झुन और चेंग आई चिंग ने 3-0 से हराया।