मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 17, 2024 7:18 पूर्वाह्न

printer

सिंगापुर में हुई भारत और आसियान देशों के बीच पहली ट्रैक-वन साइबर नीति वार्ता

भारत और आसियान देशों के बीच पहली ट्रैक-वन साइबर नीति वार्ता कल सिंगापुर में हुई। विदेश मंत्रालय में साइबर कूटनीति डिविजन के संयुक्‍त सचिव अमित ए. शुक्‍ला ने वार्ता में भारत का प्रतिनिधित्‍व किया। इस दौरान दोनों पक्षों ने साइबर हमलों की स्थिति, राष्‍ट्रीय साइबर नीति, जोखिम के मूल्‍यांकन और संयुक्‍त राष्‍ट्र में सूचना-संचार प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में हाल की गतिविधियों पर विचार-विमार्श किया।

 

वार्ता में क्षमता निर्माण और चिन्हित क्षेत्रों में प्रशि‍क्षण के लिए सहयोग की संभवनाएं तलाशने पर भी चर्चा की गई। वार्ता से आसियान-भारत व्‍यापक कार्यनीतिक भागीदारी को बल मिलेगा।