दिसम्बर 7, 2024 6:09 अपराह्न

printer

सिंगापुर में विश्व शतरंज चैंपियनशिप में ग्रैंडमास्‍टर डी गुकेश और विश्‍व चैंपियन चीन के डिंग लिरेन के बीच आज दसवीं बाजी भी ड्रॉ रही

सिंगापुर में विश्व शतरंज चैंपियनशिप में ग्रैंडमास्‍टर डी गुकेश और विश्‍व चैंपियन चीन के डिंग लिरेन के बीच आज दसवीं बाजी भी ड्रॉ रही। दोनों खिलाडी पांच-पांच अंक लेकर बराबरी पर हैं।

    प्रतियोगिती में लिरेन ने पहली बाजी जीती थी, जबकि गुकेश तीसरी बाजी में विजयी रहे थे, बाकी सभी बाजियां ड्रॉ रही हैं।