दिसम्बर 5, 2024 8:57 अपराह्न

printer

सिंगापुर में फिडे विश्व शतरंज चैंपियनशिप 2024 में आज

सिंगापुर में फिडे विश्व शतरंज चैंपियनशिप 2024 में आज भारत के डी गुकेश और मौजूदा विश्व चैंपियन चीन के डिंग लिरेन के बीच नौवें दौर के फाइनल में छठी बाजी भी बिना किसी नतीजे के समाप्‍त हो गई। दोनों खिलाडि‍यों के चार दशमलव पांच अंक हो गये है जबकि चैंपियंनशिप जीतने के लिए सात दशमलव पांच अंक की जरूरत है। चैंपियनशिप में कल आराम का दिन है। शनिवार को मुकाबला फिर से शुरू होगा। अगर दोनों खिलाडियों का स्‍कोर बराबर रहता है तो फास्‍टर टाइम कंट्रोल के तहत मुकाबला खेला जाएगा और विजेता घोषि‍त किया जाएगा।