सिंगापुर में इलाज के दौरान छात्र नेता उस्मान हादी की मौत के बाद बांग्लादेश में हिंसा भड़क गई है। हादी को पिछले हफ़्ते ढाका में नकाबपोश हमलावरों ने गोली मार दी थी और कल सिंगापुर में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। उनकी मौत की खबर फैलने के साथ सैकड़ों समर्थक राजधानी में विरोध प्रदर्शन करने लगे।
प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश के जाने-माने अखबारों द डेली स्टार और प्रोथोम अली के दफ़्तरों में तोड़फोड़ की और एक इमारत में आग लगा दी।प्रदर्शनकारियों ने चट्टोग्राम में भारत के सहायक उच्चायुक्त के घर पर भी हमला किया जिससे राजनयिक परिसरों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंताएं पैदा हो गई हैं।