सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग भारत की तीन दिन की यात्रा पर आज शाम नई दिल्ली पहुंचे। वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर भारत आए हैं। वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया। बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री श्री मोदी और सिंगापुर के प्रधानमंत्री के बीच द्विपक्षीय वार्ता होगी। दोनों नेता आपसी हित के क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर भी बातचीत करेंगे। श्री वोंग राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से भी मिलेंगे।
विदेश मंत्रालय ने कहा कि प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग की यात्रा भारत-सिंगापुर राजनयिक संबंधों की 60वीं वर्षगांठ के अवसर पर हो रही है जो दोनों देशों के बीच साझेदारी और अधिक सुदृढ़ बनाने की परस्पर प्रतिबद्धता की पुष्टि करती है। मंत्रालय ने कहा कि भारत की एक्ट ईस्ट नीति सहित अन्य क्षेत्रों में सिंगापुर, भारत का महत्वपूर्ण साझेदार है। पिछले वर्ष सितंबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सिंगापुर यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को व्यापक रणनीतिक साझेदारी के रूप में उन्नत बनाया गया था।