मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 2, 2025 10:49 पूर्वाह्न

printer

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर आज शाम तीन दिवसीय भारत यात्रा पर आएंगे सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग

सिंगापुर गणराज्य के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर आज शाम तीन दिवसीय भारत यात्रा पर आएँगे। दोनों नेताओं के बीच गुरुवार को द्विपक्षीय वार्ता होने वाली है। इस यात्रा के दौरान, सिंगापुर के प्रधानमंत्री राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से भी मुलाकात करेंगे।

विदेश मंत्रालय ने कहा कि प्रधानमंत्री वोंग की यह यात्रा भारत-सिंगापुर राजनयिक संबंधों की 60वीं वर्षगांठ के अवसर पर हो रही है और इस साझेदारी को और मज़बूत करने के लिए दोनों देशों की निरंतर प्रतिबद्धता की पुष्टि करती है। मंत्रालय ने कहा कि यह यात्रा दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों को आपसी हित के क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर बातचीत करने का अवसर भी प्रदान करेगी। मंत्रालय ने कहा कि सिंगापुर भारत के लिए एक महत्वपूर्ण साझेदार है, जिसमें ‘एक्ट ईस्ट’ नीति भी शामिल है। पिछले साल सितंबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सिंगापुर यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को एक व्यापक रणनीतिक साझेदारी के रूप में उन्नत किया गया था।