मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 27, 2023 2:50 अपराह्न | मतदान जागरूकता नवाचार

printer

सिंगरौली: 'क्विज' के माध्यम से किया जा रहा है मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक

प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में सिंगरौली में ’क्विज’ का नवाचार किया जा रहा है। जिला पंचायत सीईओ और जिला स्वीप नोडल अधिकारी गजेंद्र सिंह ने बताया कि तीनों चरणों में कुल 7 हजार 138 प्रतिभागियों ने क्विज में भाग लिया है। चौथा एवं अंतिम चरण 3 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि क्विज से जहां ज्ञान बढ़ रहा है, वहीं स्कूल एवं कॉलेज के विद्यार्थी मतदान के लिए जागरूक हो रहे हैं। क्विज के लिए प्रश्न अभ्यर्थियों को उनके कंप्यूटर, मोबाइल, लैपटॉप में लिंक के माध्यम से उपलब्ध होते हैं। अभ्यर्थियों को 15 मिनट की समय अवधि के अन्दर सभी प्रश्नों का जवाब देकर फॉर्म सबमिट करना होता है। प्रथम आने वाले विजेता को 11 हजार रुपये पुरस्कार दिये जाएंगे। इसके अलावा अन्य कई आकर्षक पुरस्कार भी रखे गए हैं।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला