सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड ने भुवनेश्वर स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ मिनरल्स एंड मैटेरियल्स टेक्नोलॉजी के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। इससे महत्वपूर्ण खनिज क्षेत्र में सिंगरेनी कोलियरीज का प्रवेश सुनिश्चित हुआ।
इस समझौता ज्ञापन का उद्देश्य आधुनिक तकनीक के उपयोग से सिंगरेनी खदानों में पाए जाने वाले महत्वपूर्ण खनिजों की खोज और खनन करना है। इस अवसर पर भुवनेश्वर में नीति आयोग के पूर्व सदस्य तथा रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन- डीआरडीओ के पूर्व महानिदेशक डॉ. वी.के. सारस्वत भी उपस्थित थे।