मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 21, 2025 1:27 अपराह्न

printer

सिंकफील्ड कप: तीसरे दौर में विश्‍व चैम्पियन डी गुकेश और अमरीका के सैमुअल सेवियन के बीच मुकाबला ड्रॉ

शतरंज में सिंकफील्‍ड कप के तीसरे दौर में विश्‍व चैम्पियन डी गुकेश और वाइल्‍ड कार्डधारक अमरीका के सैमुअल सेवियन के बीच कल बाजी ड्रॉ रही। भारत के आर प्रज्ञानंदा और उज्‍बेकिस्‍तान के नोदिरबेक अब्‍दुसत्‍तोरोव के बीच भी गेम ड्रॉ रहा। प्रज्ञानंदा ने लगातार दूसरी बाजी ड्रॉ खेली लेकिन उसके बावजूद वे अमरीका के फेबियानो कारूआना तथा लेवोन एरोनियन के साथ संयुक्‍त बढ़त बनाये हुए हैं।

दिन की एकमात्र निर्णायक बाजी में कारूआना ने फ्रांस के अलीरेजा फिरोज़ा का हराया।