देहरादून के साहिया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को अब अल्ट्रासाउंड की सुविधा भी मिलेगी। स्वास्थ्य विभाग ने चिकित्सालय में अल्ट्रासाउंड मशीन भेज दी है।
बीते दिनों कालसी में हुए जनता दरबार में साहिया क्षेत्र के स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी के समक्ष यह मांग रखी थी, जिसके बाद जिलाधिकारी ने मुख्यचिकित्साधिकारी को साहिया में अल्ट्रासाउंड मशीन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए थे।