साहिबगंज उपायुक्त हेमंत सती ने आज कृषि, सहकारिता, पशुपालन, मत्स्य, भूमि संरक्षण समेत कई विभागों की समीक्षा की। इस दाौरान उन्होंने जिला में नोडल लैंपस को जल्द स्थापित करने, पशुपालन एवं गव्य विभाग को ससमय पर कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया है।
Site Admin | अक्टूबर 9, 2024 9:53 अपराह्न
साहिबगंज उपायुक्त हेमंत सती ने आज कृषि, सहकारिता, पशुपालन, मत्स्य, भूमि संरक्षण समेत कई विभागों की समीक्षा की