साहिबगंज के उपायुक्त हेमंत सती और पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने अंतिम चरण में राजमहल लोकसभा क्षेत्र में स्वतंत्र, निष्पक्ष, और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने को लेकर सशस्त्र बलों और बलों के कम्पनी कमांडरों के साथ बैठक की। इस दौरान राजमहल लोकसभा क्षेत्र में मतदान से पहले फ्लैग मार्च, जिला पुलिस बल के साथ मिलकर एंटी क्राइम चेकिंग, सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति, मतदान के बाद ईवीएम को को स्ट्रांग रूम तक सुरक्षित पहुंचाने की जानकारी दी गई। साथ ही सशस्त्र बलों को बूथों पर मुस्तैदी से तैनात रहने का निर्देश दिया गया।
Site Admin | मई 30, 2024 7:21 अपराह्न | LOKSABHA ELECTION UPDATE | राजमहल लोकसभा क्षेत्र
साहिबगंज: उपायुक्त हेमंत सती और पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने राजमहल लोकसभा क्षेत्र में निष्पक्ष, और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने को लेकर सशस्त्र बलों के साथ बैठक की
