नवम्बर 12, 2025 4:35 अपराह्न

printer

साहित्य अकादमी-बाल साहित्य पुरस्कार 14 नवम्बर को प्रदान किए जाएंगे

 इस वर्ष का साहित्य अकादमी-बाल साहित्य पुरस्कार 14 नवम्‍बर को नई दिल्ली में प्रदान किया जाएगा। बाल साहित्य की विधा में ये वार्षिक पुरस्कार साहित्य अकादमी के अध्यक्ष माधव कौशिक  प्रदान करेंगे। संस्कृति मंत्रालय ने बताया है कि पुरस्कार विजेताओं को एक कांस्य पट्टिका के साथ पचास हज़ार रुपये का चेक भी दिया जाएगा। हिन्दी साहित्य में यह पुरस्कार सुशील शुक्ला को उनकी पुस्तक एक बटे बारहके लिए जबकि अंग्रेजी में नितिन कुशलप्पा को ‘दक्षिण- साउथ इंडियन मिथ्‍स एंड फेबल्‍स रिटोल्‍ड के लिए प्रदान किया जाएगा।